हरिद्वार लोकसभा टिकट पर निशंक और बसंल के बीच तीसरे की एंट्री




नवीन चौहान
हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीस सूत्री क्रियांवयन समिति के अध्यक्ष नरेश बसंल ने अपनी दावेदारी जता दी है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता है। यदि संगठन उनको जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेगे। इसी के साथ वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल के टिकट के बीच में एक और भाजपा नेता की दावेदारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। फिलहाल वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक अप्रत्यक्ष तौर पर खुद को प्रत्याशी मानते हुए चुनावी प्रचार में जुटे है। लेकिन एक के बाद एक भाजपा नेताओं की दावेदारी ने निशंक की राह में थोड़ी मुश्किले जरूर बना दी है। सूत्र बताते है कि रूड़की के एक नेता और मुख्यमंत्री के करीबी भी मैदान में ताल ठोंककर खड़े है। ऐसे में भाजपा संगठन का भरोसा जीतने में कौन कामयाब होगा ये तो वक्त ही बतायेगा। लेकिन फिलहाल भाजपा में दावेदारों की संख्या में इजाफा जरूर हो गया है।
बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष और संगठन महामंत्री नरेश बसंल पिछले कई महीनों से हरिद्वार में सक्रियता दिखा रहे है। हरिद्वार क्षेत्र की जनता से संपर्क साध रहे है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के बीच जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार कर रहे है। और फीड बैक हासिल कर रहे है। चुनावी वर्ष में नरेश बसंल की क्षेत्र में लगातार सक्रियता लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बढ़ी हुई है। मंगलवार को क्षेत्र का दौरा करने के बाद डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश बसंल ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्हांेने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीबों के हितो को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन योजनाए लागू की है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। यही कारण है कि जनता एक बार फिर मोदी सरकार को भारी बहुमत से जिताकर केंद्र की जिम्मेदारी सौंपेगी। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनकी हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा के बारे में पूछा तो उन्होंने संगठन के पाले में गेंद सरका दी। उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रत्याशी का चयन संगठन स्तर पर होता है। यदि संगठन उनको मौका प्रदान करेंगा तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने वर्तमान सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यकाल के संबंध में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। लेकिन नरेश बसंल ने इशारों-इशारों में अपनी चुनावी तैयारी के बारे में बता दिया है। प्रेेस वार्ता के दौरान रोहित साहू, सुशांत पाल, सुनील प्रजापति और हिंदु वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद्र सैनी के अलावा कई भाजपाई उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *