मां ने दर्ज कराया बेटे की हत्या का मुकदमा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद शव होने के बाद आखिरकार मां ने हत्या होने का शक जाहिर करते हुये पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। हत्या की तफ्तीश कर रही पुलिस का पहला शक मृतक की पत्नी पर ही है। पुलिस ने पत्नी को रडार पर ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
करवा चौथ के दिन कनखल थाना क्षेत्र के जगजीपुर में मातृसदन के समीप एक झोपड़ी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त जगजीतपुर निवासी लीलापत के रूप में हुई। मौके पर पहुंची एसपी सिटी ममता वोहरा ने मौत की वजह को संदिग्ध माना था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में जहर होने पुष्टि हुई थी। मृतक के शरीर में जहर होने के बाद पुलिस इस केस को आत्महत्या और हत्या होने की आशंका जाहिर करते हुये जांच करने में जुट गई। लेकिन मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली। एसपी सिटी ममता वोहरा के निर्देशों पर कनखल पुलिस अपने स्तर पर ही इस मौत के रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी रही। पुलिस की कई लोगों से पूछताछ की। लीलापत की मौत एक रहस्य बनती जा रही थी। इसी बीच लीलापत की मां मुन्नी देवी पत्नी सकतू राम निवासी जगजीतपुर ने बेटे लीलापत की हत्या होने का शक जाहिर करते हुये कनखल थाने में तहरीर दी। इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जुटी है। कनखल एसओ ओमकांत भूषण हत्याकांड की विचेचना करने में जुटे है। संभावना है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लीलापत की मौत के रहस्य से पर्दा उठायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *