पत्रकार बनकर आश्रम पहुंचा भंडारा खाने, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। आश्रम में भंडारा खाने पहुंचे एक कथित पत्रकार को आश्रम संचालकों ने दौड़ा दिया। उक्त युवक खुद को पत्रकार बताकर आश्रम के महाराज से आयोजित कार्यक्रम के संबंध में मिलने का प्रयास कर रहा था। जब पत्रकार का नाम पूछा तो उसने बताने से इंकार कर दिया। जिसके बाद आश्रम के संचालकों ने तमाम पत्रकारों से उस कथित पत्रकारों के बारे में जानकारी जुटाई और पहचान बताई हैं। उस युवक का पत्रकार होने व पत्रकारिता से कोई संबंध होने की जानकारी नहीं मिल पाई है।
धर्मनगरी के आश्रमों में कथित पत्रकारों के भंडारा खाने की परंपरा बहुत पुरानी है। दिन निकलने ही कुछ कथित पत्रकार आश्रमों की ओर रूख कर लेते है। जिसके बाद वहां भंडारा खाने और दक्षिणा लेकर ही उठते है। इसी के चलते भंडारा खाने वाले इन कथित पत्रकारों में आश्रम के प्रति क्रेज बढ़ा हुआ है। कुछ नये युवक भी इस काम में आगे बढ़ रहे है। ऐसा ही एक घटना कनखल क्षेत्र की है। एक आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया था। आश्रम में भोजन का समय शुरू हुआ तो युवक आश्रम के गेट पर पहुंचा। युवक ने खुद का परिचय एक पत्रकार के रूप में दिया। खुद को पत्रकार बताने वाले युवक ने आश्रम के महाराज से मिलने की बात की। जिस पर संचालकों ने मिलाने से इंकार कर दिया। कथित पत्रकार ने कहा कि वह महाराज से मिलना चाहता है। आश्रम संचालकों ने कहा कि पत्रकारों का आश्रम में कोई काम नहीं है। जिसके बाद वह कथित पत्रकार भुनभुनाता हुआ वहां से चला गया। लेकिन आपकों लिये एक मजेदार खबर छोड़ गया। बतादे कि उक्त पत्रकार बताने वाले युवक को आश्रम संचालकों ने खूब खरी खोटी सुनाई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *