हरिद्वार पुलिस नहीं कर पाई नशे के अवैध कारोबार पर प्रहार




मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले घूम रहे खुलेआम
नवीन चौहान
हरिद्ववार पुलिस नशे का अवैध कारोबार पर प्रहार करने में नाकाम साबित हुई है। जिसके चलते मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्व हरिद्वार में खुलेआम घूम रहे हैं। इन तस्करों ने हरिद्वार के चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया है। युवाओं को नशे की लत में झोंकने के लिए इन तस्करों ने एक बड़ा नेटवर्क भी खड़ा कर दिया हैं। जिसकी चपेट में कच्ची आयु के युवा बुरी तरह फंस चुके हैं। लेकिन हरिद्वार पुलिस किसी भी बड़े तस्कर को गिरफ्तार कर उसका भंडाफोड़ नहीं कर पाई है। इसके अलावा हरिद्वार में बिकने वाली अवैध शराब और सट्टा कारोबार की जड़े भी मजबूत हुई है।
सिडकुल की स्थापना के बाद से हरिद्वार में अवैध कृत्यों का बोलबाला हो गया। सेक्स रैकेटए अवैध शराब और मादक पदार्थो की खपत बढ़ गई। जब खपत बढ़ी तो माइक पदार्थो की तस्करी करने वालेे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफियाओं ने हरिद्वार में ठिकाना जमा लिया। कुछ माफियाओं की पुलिस से सांठकृ गांठ के बाद तो धंधा चोखा चल निकला। बस फिर क्या था इन माफियाओं ने हरिद्वार को अपनी कर्मस्थली बनाते हुए यहां के युवाओं को निशाने पर ले लिया। हरिद्वार के स्कूली बच्चों को नशे की लत में झोंक दिया। ज्वालापुर के कडच्छए जगजीतपुरए ​सिडकुल के रावली महदूद और उत्तरी हरिद्वार ​के खड़खड़ी में इन तस्करों ने ठिकाने बनाकर मादक पदार्थो की सप्लाई करनी शुरू कर दी। वक्त के साथकृसाथ कारोबार बढ़ता चला गया। सफेदपोशों ने स्नूकर पार्लर खोल दिए। जहां स्नूकर पार्लर की आढ़ में मादक पदार्थो की सप्लाई की जाने लगी। वही कुछ हुक्का बार की भी हरिद्वार में स्थापना हो गई। बीते दिनों जिलाधिकारी दीपक रावत ने एक स्नूकर पार्लर में छापा मार कर सिगरेट और नशे के सामान को बरामद किया था। इतने तमाम अवैध कारोबार संचालित होने के बावजूद हरिद्वार की तेज तर्रार मानी जाने पुलिस कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाई। पुलिस किसी भी तस्कर को सलाखों के पीछे भेजने में नाकाम साबित हुई। ऐसे में वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी को इस बढते नशे के कारोबार को रोकने की बड़ी चुनौती हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *