नशा मुक्ति के लिये हरिद्वार पुलिस की रणनीति, पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। किशोरावस्था के बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिये हरिद्वार पुलिस युद्ध स्तर पर अभियान चलायेगी। इसके लिये स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा तथा मादक पदार्थो की ब्रिकी करने वाले अपराधी तत्वों को चिंहित कर जेल भेजा जायेगा। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एसपी अपराध मंजूनाथ टीसी को खास दिशा निर्देश जारी करते हुये नशा मुक्ति अभियान की कमान सौंप दी है। युवा और तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर जो कि वर्तमान में एसपी अपराध का कार्यभार संभाल रहे है मंजूनाथ टीसी ने इस संबंध में नारकोटिक्स सेल की टीम के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है। मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है। IMG-20180118-WA0295
जनपद हरिद्वार में किशोरावस्था के बच्चों में नशे की लत लग चुकी है। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले माफिया स्कूली बच्चों को अपना शिकार बना रहे है। स्कूलों के बाहर और ट्यूशन जाने के दौरान बच्चे चाय की दुकान और मेडिकल स्टोरों ने मादक पदार्थो की खरीद कर सेवन कर रहे है। नशे की लत से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। इस लत को पूरा करने के लिये बच्चों ने अपने घरों से चोरी तक करनी शुरू कर दी है। जब न्यूज127डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनहित का खबर का संज्ञान लिया। उन्होंने एसपी अपराध मंजूनाथ टीसी को नशे की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। एसएसपी के निर्देशों के बाद एसपी अपराध मंजूनाथ टीसी ने नारकोटिक्स सेल प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल व टीम के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस ऑफिस में बैठक कर रणनीति बनाई।एसपी अपराध मंजूनाथ टीसी ने बताया कि चरस, गांजा, अफीम और तमाम मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधी तत्वों को चिंहित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी को जेल भेजा जायेगा। इसके अलावा स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करने का कार्य भी तेजी से किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *