मोहित के चार लाइन के सुसाइड नोट से सस्पेंस बरकरार , जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। हीरो मोटो कॉर्प में कार्य करने वाले युवक मोहित मेहरा के आत्महत्या करने के कारणों का सस्पेंस बरकरार है। आत्महत्या करने से पूर्व मोहित मेहरा ने चार लाइन का एक सुसाइड नोट अपने माता पिता के नाम लिखा। जिसमें मम्मी पापा को नमस्ते करते हुये पुलिस कार्रवाई नहीं करने की अपील की है। जबकि परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मोहित की शादी करना चाहते थे। पुलिस आत्महत्या के पीछे मोहित के शादी के दबाव से जोड़कर देख रही है। फिलहाल परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार लगा रहे है। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि नैनीताल हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी पूरण मेहरा पेयजल निगम में कार्य करते है। उनका 31 साल का पुत्र मोहित मेहरा हरिद्वार के सिडकुल में हीरो मोटो कॉर्प में कर्मचारी था। मोहित शिवालिक नगर में किराये के घर में रहता था। बुधवार को मोहित ने अपने परिजनों को हरिद्वार बुलाया। जबकि खुद मोहित कंपनी से तीन बजे कमरे पर आ गया और कमरा भीतर से बंद कर लिया। इसी दौरान शाम को परिजन मोहित के कमरे पर पहुंच गये। जब कमरा भीतर से नहीं खुला तो मकान मालिक ने खिड़की से झांका तो मोहित पंखे से लटका हुआ था। मकान मालिक और परिजनों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। मोहित पैरों में बांधने वाली गरम पट्टी का फंदा बनाकर पंखे से झूल रहा था। परिजनों ने फंदा काटकर मोहित को मैट्रो अस्पताल सिडकुल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से एक चार लाइन का सुसाइड नोट बरामद किया। जबकि परिजनों ने बताया कि मोहित की शादी करने के लिये कह रहे थे। मोहित शादी के लिये टाल मटोल कर रहा था। शादी के इसी संबंध में मोहित से बातचीत करने वह हरिद्वार आये थे। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाये है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि मोहित का किसी से प्रेम प्रसंग हो और वह इसीलिये शादी के लिये टालना चाहता था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *