हरिद्वार पुलिस ने दबोचा पांच हजार का इनामी बदमाश,चोरी करने में माहिर





नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है। आरोपी विगत दो सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के निर्देशों पर कार्य करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने वांछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय व थाना ज्वालापुर से सम्बन्धित बांछित/ ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में थाना ज्वालापुर एवं
सीआईयू हरिद्वार की एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम फरार अपराधियों की धर पकड़ में जुटी थी। बताते चले कि 28 जनवरी 18 को संजीव प्रसाद पुत्र रामचन्द्र पेटवाल निवासी रानीपुर मोड हरिद्वार ने रानीपुर मोड़
पर स्थित एप्पल शोरुम में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोडकर कैस, आईफोन, आईपैड चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना के दौरान तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त रिजवान पुत्र सराजुल हक निवासी आश्रम रोड रक्सौल थाना रक्सील जिला पूर्वी चम्पारण बिहार हाल पता ब्लाक रोड थाना रक्सौल जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार। जो कि वर्ष 2018 से ही फरार चल रहा था व जिसकी गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये जा रहे थे, अभियुक्त के आपराधिक क्रिया कलापों में सक्रियता एवं संलिप्तता को देखते हुए डीआईजी ने उसकी गिरफ्तारी पर 5000/- रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। उक्त गठित पुलिस टीम ने
बिहार रवाना होकर ईनामी अपराधी रिजवान उपरोक्त के पते पर जाकर सुरागरसी पतारसी करते हुए 14 फरवरी 21 को अथक प्रयासों से विगत तीन वर्षों से फरार चल रहे उक्त ईनामी अपराधी रिजवान को रक्सील जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी. सीआईयू प्रभारी दीपक कुमार उप निरीक्षक विवेक चंद. कॉन्स्टेबल सतवीर.नितिन यादव.देवेंद्र चौधरी.मनोज कुमार.अजय सिंह उमेश कुमार.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *