haridwar-police ने मेला क्षेत्र को किया छावनी में तब्दील, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल सपन्न कराने के लिये मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने पुलिस को सतर्कता से अपने कर्तव्य का निवर्हन करने को कहा गया। इसके अलावा मेला क्षेत्र को 14 जोन व 38 सेक्टरों में विभाजित कर डयूटी प्वाइंट निर्धारित कर देने की जानकारी दी गई। पुलिस को पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये है। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी ना हो इस बात का पूरा फोकस करने को कहा गया है।
उत्तरी हरिद्वार के कमलदास कुटिया में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके मेला डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस को मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। किसी स्थान पर कोई विवाद की स्थिति ना बने इस बात पर फोकस रखना है। मेले के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाये। लावारिश वस्तु की तत्काल सूचना दी जाये। जल पुलिस घाटों पर तैनात रहे। पुलिस को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने फर्ज को पूरा करना है। हाइवे पर जाम की स्थिति ना बनने पाये। भारी वाहनों को भीड़ की स्थिति देखते हुये गुजारा जाये। उन्होंने कहा कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु हरकी पैड़ी स्थल होता है। ऐसी स्थिति में पुलिस को पूरी सावधानी बरतनी होगी। ब्रीफिंग के दौरान एसपी सिटी ममला वोहरा, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र आर्य, सीओ सिटी प्रकाश देवली, सीओ कनखल विरेंद्र डबराल व नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ,कनखल एसओ अनुज सिंह, यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल व हितेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *