किसने कहा सुको और संसद से निकलेगा राम मंदिर का हल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार।

लोकतंत्र के निकाय चुनाव के पर्व पर्व में सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में योग गुरु बाबा रामदेव में अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ कनखल स्थित महिला विद्यालय में वोट डालने पहुंचे। इस मौके पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि इस मुद्दे का हल अब देश की संसद में कानून बनाकर ही निकाला जा सकता है।
वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि कोर्ट में बड़े लंबे समय से ये मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब संसद को इस मामले में अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का मुद्दा कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि देश के स्वाभिमान और गौरव से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दबाव डाल रहे हैं। रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को राम मंदिर निर्माण का रास्ता कानून बनाकर साफ करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा राष्ट्र भक्त और राम भक्त बताया। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा की भगवान श्रीराम का कोई भी पक्ष नहीं है और इस देश का हर भारतीय चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम, सिख, ईसाई हो उनकी संतान है। राम उनके पूर्वज हैं इसलिए राम मंदिर निर्माण को लेकर अब कोई देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब उस मामले में देश की संसद के जरिए ही कोई रास्ता निकाला जा सकता है। रामदेव ने कहा कि अगर बिना सुप्रीम कोर्ट और संसद की अनुमति के बिना मंदिर बनता है तो देश में सामप्रदायिक संघर्ष खड़ा हो सकता है। वहीं आने वाले आम चुनावों पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वे राजनीतिक तौर पर किसी भी पार्टी के लिए सक्रिय नहीं होंगे। रामदेव ने कहा कि वे निष्पक्ष होकर काम करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *