हरिद्वार के ट्रांसपोर्टर दरी बिछाकर बैठ गए हड़ताल पर, यूपी वाले बटोर रहे माल





जोगेंद्र मावी
उत्तराखंड की सीमाओं में यूपी के ट्रांसपोर्टरों के वाहनों के चलने से स्थानीय ट्रांसपोर्टरों में उबाल आ गया। श्यामपुर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्टर दरी बिछाकर हड़ताल पर बैठ गए और यूपी के वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग करने लगे। हड़ताल की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, कांग्रेस के नेता गुरजीत लहरी ने भी अपना समर्थन दिया। प्रशासन की मान मनौव्वल के बाद ट्रांसपोर्टर हड़ताल स्थगित करने को राजी हुए।
बताते चले कि यूपी के सैकड़ों वाहन श्यामपुर क्षेत्र में खनन सामग्री को ढोने में जुटे है। वहीं, स्थानीय वाहन के पहिये थमे हुए हैं। जिसके चलते हुए स्थानीय ट्रांसपोर्टरों काफी आहत है। शनिवार को वाहन स्वामियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने रवासन गेट नंबर दो धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने अपने प्रदेश के पंजीकृत वाहनों को ही खनन सामग्री को ढोने की मांग उठाई। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही टीएलएम अशोक कुमार, रेंजर कुलदीप पंवार, सुरक्षा दल के प्रदीप ध्यानी, श्यामपुर थाना दीपक कठैत मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन स्वामियों से वार्ता करते हुए उनकी मांगों के अनुसार अन्य प्रदेशों के वाहनों पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। ट्रांसपोर्टरों ने वाहनों में खनन सामग्री का वजन बढ़ाए जाने के साथ रवन्ने का समय बढ़वाने की मांग की। गुरजीत लहरी ने बताया कि मांगों पर सकारात्मक आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर गुरविंद्र सिंह, बिजेद्र सिंह सैनी, प्रशांत सैनी, राहुल चैधरी, हरदीप सिंह, राजेश राजपूत, सुरेंद्र लहरी, सतेंद्र चैधरी, युसूफ गुर्जर, पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश, अबरीक सिंह आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *