हिमाचल की 68 सीटों पर मतदान, वीरभद्र और धूमल की प्रतिष्ठा दांव पर




शिमला: हिमाचल प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान शुरू हो गया है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने मतदान पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा, कि ‘निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। वैसे तो मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, लेकिन यदि मतदान केंद्रों पर ज्यादा लोग होंगे तो मतदान का समय बढ़ाया भी जा सकता है।

–  इस चुनाव में वैसे तो कुल 338 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन वडसर विधानसभा क्षेत्र से लोक गठबंधन पार्टी के नेता विनोद कुमार के असामयिक निधन की वजह से 337 ही उम्मीदवार ही रह गए हैं।

–  इस चुनावी मैदान में 19 महिला प्रत्याशी भी टक्कर दे रही हैं। राज्यभर में चुनाव प्रक्रिया को आसानी से पूरा करने के लिए 7,525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

– इनमें से 136 मतदान केंद्रों को महिला कर्मचारियों के हवाले किया गया है। इनमें 399 संवेदनशील व 983 वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं।

– सर्वाधिक 161 मतदान केंद्र ठियोग में व सबसे कम 84 मतदान केंद्र धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *