एकता में पिरोने वाले लोह पुरुष की स्मृति में जुटे सैकड़ों पीत वस्त्रधारी




नवीन चौहान
लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 145 वीं जन्म जयंती पर गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज के अंतेवासियों ने लौहपुरुष की कर्तृत्व को याद करते हुए एकता रैली निकाली। यह रैली युगऋषि की पावन समाधि से प्रारंभ होकर सप्तऋषि क्षेत्र होते हुए वापस शांतिकुंज लौट आई। इस रैली में शांतिकुंज के पांच सौ से अधिक पीतवस्त्रधारी भाई-बहिनों ने सरदार पटेल के विभिन्न देश को एकता में पिरोने वाले आदर्श नारों, गीतों के साथ शंख, खंजरी, ढपली, मंजिरा के साथ अलख जगाई।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंडया ने कहा कि देश को आजादी दिलाने एवं 562 छोटी-बड़ी देशी रिसायतों के बीच एकता के मंत्र देने वाले लौहपुरुष के जीवन से प्रत्येक लोकसेवियों को सीख लेनी चाहिए। जहाँ आज परिवार में बिखराव देखने को मिलता है, वहीं देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री ने विभिन्न धर्मावलंबियों को आपस में जोड़ने का एक महान कार्य किया। हमें भी संघशक्ति के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। वहीं महान् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने युग निर्माण योजना को एक परिवार के रूप में संगठित कर विभिन्न सकारात्मक योजनाओं को मूर्तरूप दिया। रैली में नरेन्द्र ठाकुर, पूर्व एसपी अजय त्रिपाठी, प्रो.वीपी त्रिपाठी, राजकुमार वैष्णव, नागमणि शर्मा, संतोष सिंह, बालरूप शर्मा, रामकृष्ण यादव आदि के अलावा बड़ी संख्या में अंतेवासी भाई-बहिन शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *