ग्रामीणों को मकान मालिक बनाकर दिया संपत्ति का अधिकार: यतीश्वरांनद




नवीन चौहान
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के उत्तर मंडल के प्र​शिक्षण वर्ग में विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज देश में समानता का विचार लागू किया जा रहा है, लेकिन कुछ शक्तियां देश में वैमनस्य फैलाने का काम कर रही है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों व विचारों को दुनिया मानकर तरक्की के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने ग्रामीणों के विकास के लिए चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वामित्तव योजना से गांव के निवासियों को मालिकाना हक देने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। योजना से प्रत्येक व्यक्ति अपने घर का मालिक बना दिया गया हैं, जबकि पहले घर में तो रह रहे थे, लेकिन कभी सरकार ने व्यक्ति को उसका मालिक नहीं बनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपत्ति काल में देश को विकास की पटरी पर लाने का काम किया है। प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहला ने कहा कि राज्य सरकार की प्रसिद्धि लोगों को पच नहीं रही है। बेवजह की तूल देकर बदनाम करने वालों के चेहरे बेनकाब हो गए है।


प्रशिक्षण आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में और मंडल दक्षिण भोगपुर स्थान शाहपुर बैंकट हॉल में हुआ। सभी पदाधिकारियों ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्र्यापण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उत्तर विकाश कुमार, मंडल अध्यक्ष दक्षिण जितेन्द्र सैनी, दोनों मंडल के महामंत्री सोहनवीर पाल, नवीन सैनी, ऋषिपाल राठौर, बलवंत पंवार, जिला मंत्री आशु चौधरी, पूर्व जिला मंत्री चन्दकिरण, सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौहान, प्रधान सुशील राजराणा, रेणु चौधरी, नकलीराम सैनी, रीमा गुप्ता, मितलेश शर्मा, नाथीराम चौधरी, संजय सैनी, प्रणव यादव, सरवन चौहान, राजेश कश्यप, अतुल चौहान, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *