नवीन चौहान.
बहुत से लोग आज एलर्जी के शिकार हैं। और इसका कोई इलाज नहीं मिल रहा। एलोपैथी दवाई खाकर कुछ समय के लिए आराम लग जाता है लेकिन रोग जड़ से नहीं जा रहा है, ऐसे में घरेलू उपाय कर एलर्जी की इलाज किया जा सकता है।
वैध दीपक कुमार के अनुसार एलर्जी का घर पर ही इलाज किया जा सकता है। इसके लिए घर की रसोई में ही मौजूद वस्तुओं से एलर्जी का इलाज किया जा सकता है जो रामबाण साबित होगा।
जिन लोगों को दूध से एलर्जी, गेंहू की एलर्जी, स्किन एलर्जी, अस्थमा, और फेफड़ों की इन्फेक्शन की समस्या है वह इस नुस्खे से अपनी बीमारी का इलाज कर सकते हैं।
वैध दीपक कुमार के मुताबिक मुलेठी, अदरक, और काली मिर्च इन तीनों को कूट-पीस ले और इस मिश्रण के एक ग्राम पाउडर को पानी में उबाले और चाय की तरह हर रोज़ पिए।
ये एलर्जी का रामबाण इलाज हैं। जिनको भी एलर्जी की समस्या हैं वह इस प्रयोग को ज़रूर आजमाए। ये प्रयोग बिलकुल निर्दाेष हैं। इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं।
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Daksh mandir marg
Kankhal Hardwar
[email protected]
9897902760