नवीन चौहान.
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में वर्तमान सत्र् 2023-24 में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के ‘ओरियण्टेशन प्रोग्राम‘ के क्रम में आज दूसरे दिन बीसीए, बीसीए एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया एवं बीएससी, बीएससी (बायोटैक्नोलोजी), बीएससी (माईक्रोबायोलोजी), बीएससी एग्रीकल्चर आदि पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष व शिक्षकों से नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को परिचय कराया गया। शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को दिनांक 28 अगस्त से शुरू होने वाली कक्षाओं एवं समय सारणी से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन लवीना सिंह ने किया। द्वितीय दिवस ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज निदेशक डा0 प्रशांत गौरव ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। बी.ए छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। डा0 सुशील ने ओरियंटेशन कार्यक्रम में सम्मिलित नव-प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए पाठ्यक्रम सम्बन्धि जानकारी छात्रों को दी। विज्ञान संकाय के छात्रों को नये सत्र का मार्गदर्शन डा0 शिवानी द्वारा एव कला संकाय के छात्रों का मार्गदर्शन सुनीति त्यागी के द्वारा किया गया।
संस्थान के डायरेक्टर (ट्रेनिंग एवं प्लेसमैन्ट) विकास गुप्ता ने छात्रों से व्यक्तित्व विकास एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट, इर्न्टनशिप, इण्डस्ट्र्यिल विजिट सम्बन्धी जानकारी साझा की। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकांमनाए दी।
इस अवसर पर गौरव हटवाल, सारिका चौधरी, मेहुल, नूपुर गर्ग, श्वेता कौशिक, वन्दना, पूजा, रश्मि सिंह, अकांक्षा चौहान, स्वपनिल, आदि शिक्षक उपस्थित थे।