इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी ने बाइक चोर गैंग को दिखाई जेल की राह,देंखे वीडियो




गगन नामदेव
हरिद्वार से बाइक चोरी कर पुलिस की नाक में दम करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर करीब एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद की गई है। हालांकि तीन बाइक​ दुरस्त हालत में है। जबकि अधिकतम बाइक के पार्ट निकालकर बेचने की तैयारी की जा रही है। आरोपी मास्टर माइंड बेहद ही शातिर है। पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते किया। बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गैंग को रंगेहाथों भगत सिंह चौक के पास से बाइक की खरीद फरोख्त करते हुए ​पकड़ा है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आलोक तिवारी उनका गैंग लीडर है। आलोक तिवारी ने कबूला कि चोरी की बाइकों को कुर्बान को बेच रहा था, जोकि बाइकों के अलग—अलग पार्टस निकालकर बेचने का काम कर रहा था। गोदाम डैंसों चौक के पास बनाया हुआ था। जो मुनाफा होता था उसे बाद में बांट लेते ​थे। पकड़े गए आरोपी बेहद की शातिर किस्म के हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना की। तीन बाइकों के साथ यह सामान किया बरामद
तीन बाइक के साथ 11 चैसिस नंबर, 10 इंजन के अलावा 11 पेट्रोल टंकी, 10 साइलेंसर, 36 शोकर, 12 रिम, 10 एलोय व्हील आदि सामान बरामद किए है। बाइकों में सुपर स्पलेंडर, सीसी डिलक्स, होंडा साइन है।
ये है गिरफ्तार किए गए आरोपी
— आलोक तिवारी पुत्र अविनाश ​तिवारी निवासी औरंगाबाद मेगलगंज जिला लखीमपुर ​खीरी उत्तर प्रदेश, हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल।
— कुर्बान पुत्र अली हसन निवासी मौ गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।
— अब्दुल रहमान पुत्र अली हसन निवासी गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह।
— सूरज सैनी उर्फ नंदू पुत्र सरजीत सिंह निवासी मौ गुलाम ओलिया, थाना गंगोह। हाल निवासी डैंसो चौक थाना सिडकुल।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील रावत, रेल पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, कांस्टेबल निर्मल, मनमोहन, रविंद्र नेगी, देवेंद्र चौधरी, सतेंद्र यादव, सुखदेव का सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *