हरिद्वार की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने एसएसपी खुद निकले सड़क पर




नवीन चौहान
हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त बनाए रखने के लिए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस खुद सड़क पर उतर गए। उन्होंने शिवालिकनगर, रानीपुर मोड़, कनखल क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी ने डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। हालांकि अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही के चलते सड़क पर वाहन बहुत ही धीमी गति से निकल पा रहे है। कुछ स्थानों पर जाम के हालात बन रहे है। लेकिन हरिद्वार की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यातायात निरीक्षक हितेश कुमार व विपेंद्र खुद यातायात व्यवस्था बहाल रखने के लिए तमाम चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
धनतेरस पर बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। ऐसे में शहर में जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस ने दो दिन पहले यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन के लिए व्यवस्था की थी। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अगले दिन दीपावली पर उमड़ी भीड़ के चलते यातायात की व्यवस्था को संभालने के लिए एसएसपी के साथ सभी पुलिसकर्मी सड़क पर उतर गए। सुबह से ही कनखल क्षेत्र में देशरक्षक तिराहे से लेकर सिंहद्वार तक यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि ज्वालापुर में छोटी सड़कें होने से कुछ अव्यवस्था की स्थिति रही, लेकिन पुलिस ने ज्यादा स्थिति बिगड़ने नहीं दी। इससे बाजारों में पहुंचने के साथ खरीदारी करने के लिए लोगों को सहूलियत रही। सिडकुल से शिवालिकनगर भेल मार्ग में जाम की स्थिति रही। एसएसपी ने बताया कि सभी थानों की पुलिस के साथ पीएसी को व्यस्तम चौराहे हो या बाजार, सभी में यातायात के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए उतारा गया। वे स्वयं भी पूरे दिन निरीक्षण को उतरे रहे। उनके निरीक्षण के उतरे रहने से अन्य पुलिसकर्मी भी सड़क पर यातायात सुचारू कराने को पसीना बहाते रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *