कोरोना से निबटने के लिए हरिद्वार में आइसोलेशन 432 और 115 क्वारेंटाइन,देंखे वीडियो




नवीन चौहान
कोरोना के प्रकोप से ​हरिद्वार को बचाने के लिए केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ओर आगामी तैयारियों के लिए निर्देश जारी किए। सभी पीड़ितों को भोजन और रात्रि आवास की व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखा। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग को कोरोना से निबटने का सबसे बेहतर उपाय बताया। केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आश्रम, धार्मिक स्थलों का सेनेटाइजेशन किया जाए। हेल्प लाइन नंबर जारी करें। जो अधिकारी फोन नही उठायेंगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
प्रेम नगर आश्रम में केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पत्रकारों को बताया कि 432 बेड आईसोलेशन के लिए है। जबकि 115 क्वारेंटाइन के लिए है। जिलाधिकारी सी रविशंकर बेड की संख्या को बढ़ाकर एक—एक हजार करने की कवायद में जुटे है। पत्रकारों से वार्ता करने से पूर्व सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस से तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विधायक आदेश चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ने अधिकारियों के फोन ना उठाने को गंभीर समस्या बताया तो ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्रामीणों के खाने के लिए भोजन को गंभीर समस्या बताते हुए उसके निदान करने की मांग की। बैठक में हरिद्वार के तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *