न्यायमूर्ति ने कहाकि बेंच और बार के बीच समन्वय हमेशा बना रहना चाहिए




नवीन चौहान, हरिद्वार। उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायमूर्ति शरद शर्मा ने कहा कि बार व बेंच के बीच हमेशा समन्वय बना रहना चाहिए ताकि वादकारी को न्याय मिलने में कोई बाधा ना आए। यह बात जिला बार संघ के पदग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने कही।
न्यायमूर्ति ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों को निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करना चाहिए तथा समय की पाबंदी भी बनाए रखनी चाहिए उन्होंने कहा कि काम करने में हमेशा बाधाएं आती हैं और आती रहेंगी। इनसे हमें विचलित नहीं होना चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया हरिद्वार के अधिवक्ताओं की मांगों को अपनी क्षमता के अनुसार एवं कानूनी दायरों में रहकर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
सोमवार को ऋषिकुल आयुवेर्दिक कॉलेज के मालवीय भवन में आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पद ग्रहण समारोह में जस्टिस शरद कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान स्थिति में न्याय व्यवस्था पर लोगों की अधिक उम्मीदें हैं। ईमानदारी, सच्ची निष्ठा से ही अपने दायित्वों को पूरा किया जा सकता है।
इससे पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी रविन्द्र कुमार दत्ता व सहायक चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान, अश्वनी सैनी आदि ने नवनियुक्त अध्यक्ष नमित शर्मा एवं सचिव हिमांशु सेन सहित सभी कार्यकारिणी को प्रमाणपत्र देते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला जज विवेक भारती शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज न्यायपालिका के उद्देश्यपूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने नए अधिवक्ताओं को लाईब्रेरी व ऑनलाईन कानूनी पुस्तकों का लगातार अघ्ययन करने पर जोर दिया। जिससे रोजाना उच्च न्याय व्यवस्था में हो रहे निर्णय की जानकरी मिलेगी। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की अपील की। अति विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विशिष्ट अतिथि में जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष कंवर सैन, श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी बीबी पांडे, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, स्टेट बार कौंसिल सदस्य राजकुमार चौहान, कुलदीप सिंह व मुनफैत अली, र्निवर्तमान अध्यक्ष जसमहेंद्र सिंह व सचिव सुशील सैनी मौजूद रहे। मंच का संचालन नवनियुक्त सचिव हिमांशु सैन व सुशील कुमार भसीन ने किया। समारोह में अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह, विजय शर्मा राजेश राठौर, कुशल पाल सिंह चौहान एसके भामा, प्रभाकर गुप्ता,,तरसेम सिंहचौहान,नरेन्द्र सिंह,संजय जैन, वीरेंद्र तिवारी विलन अरविंद श्रीवास्तव, धर्मेश कुमार,राजेंद्र राजावत,वेश आलम,मुहम्मद हनीफ,जमना कौशिक, अमरीष राठौर, सचिन चौहान, संजय कुमार, अनिल प्रजापति, सुमति रतूड़ी जखमोला,अविनाश शर्मा,प्रफुल्ल शर्मा, मनीष हटवाल,राजेन्द्र सिंह कटारिया,अशोक अग्रवाल,व मोती लाल कौशल और सभी न्यायाधीश शामिल रहे।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष नमित शर्मा, उपाध्यक्ष उजागर सिंह पंवार, सचिव हिमांशु सैन,सह सचिव मीनाक्षी कपिल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,आय व्यय निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, पुस्तकालय अध्यक्ष रुचि बगवाड़ी और सात कार्यकारिणी सदस्य में सौरभ चौहान, राकेश नेगी, शिवकुमार, रूपचंद आजाद,बृजभूषण पालीवाल, सागर वशिष्ठ व हरीश सैनी ने पद ग्रहण किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *