कांवड़ यात्रा की अग्नि परीक्षा में ‘मित्र पुलिस’ हुई पास




हरिद्वार। कांवड़ियों की सुरक्षा में लगी हरिद्वार की मित्र पुलिस ने अग्नि परीक्षा पास कर ली है। सीमित संसाधनों में लगातार 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों ने कांवड़ियों की दिनरात ने केवल सुरक्षा की बल्कि उनका पूरा ख्याल रखा। रास्ता भटकने वालों को उनकी मंजिल तक पहुंचा, खोए कांवड़ियों को उनकी मंडली से मिलावकर अपना फर्ज पूरा किया। पुलिस के साथ प्रशासन और जनता ने भी पूरा सहयोग किया। शुक्रवार को कांवड़ मेला शांतिपूर्वक संप्नन होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। कांवड़ मेला शांति पूर्वक संपन्न होने पर डीएम और एसएसपी ने ड्यूटी में लगे सभी जवानों और कर्मचारियों को बधाई दी।
कांवड़ यात्रा करीब 10 दिन तक चली। इस दौरान पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके, जिलाधिकारी दीपक रावत दिन रात कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। करीब 10 दिनों तक चलने वाले इस कांवड़ मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग चार करोड़ शिवभक्त हरिद्वार पहुंचे। इस शिवभक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था को संभालना पुलिस व प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम नहीं है। सीमित संसाधनों के बीच इस मेले को संपन्न कराने की व्यवस्था अपने आप में एक कठिन कार्य है। लेकिन मित्रता, सेवा और सुरक्षा का संकल्प कार्य करने वाले खाकी के जवानों ने इस मेले को सकुशल संपन्न कराकर अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है। कांवड़ियों की सुरक्षा में ड्यूटी करने के दौरान पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद नजर आये। पुलिस के जवानों ने पूरे मनोभाव से कांवड़ियों की सेवा कर अपने कर्तव्य का पालन किया। जनपद हरिद्वार की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके लगातार 24 घंटे पुलिस टीम के साथ जनपद में भ्रमण करते रहे। कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश जारी करते रहे। अपनी रणनीति में फेरबदल करते रहे। आखिरकार पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी की मेहनत रंग लाई। कांवड़ मेला 2017 सकुशल संपन्न हो गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *