राष्ट्र को समर्पित जीवन ही सफल जीवनः जिलाधिकारी




हरद्विार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार द्वारा हरिदत्त स्पोर्टस काॅम्पलेक्स, बी0ई0जी0 ग्रुप एवं सेंटर रूडकी में कारगिल दिवस/शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने कार्यक्रम में शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी। उन्हानेेे कहा कि प्रति वर्ष कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि हम उनके परिवारों की हरसम्भव सहायता करें एवं सैनिकों से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य को प्रथम वरीयता देकर संवेदनशीलता से करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी सैनिकों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूचि लेकर समाधान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के लिए समर्पित जीवन ही सफल जीवन है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को किसी न किसी रूप में राष्ट्र सेवा करनी चाहिए।

शौर्य दिवस के अवसर पर विधयक प्रदीप बत्रा व जिलाधिकारी ने 16 वीर नारियों को तथा 09 वीरता पदक प्राप्त सैनिक/उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। नीमा देवी पब्लिक स्कूल की प्राधानाचार्या कुसुम काला द्वारा पूर्व सैनिकों हेतु कल्याण कोष में 11 हजार रूपये का चैक सहायतार्थ प्रदान किया गया।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सैनिकों की भांति ही प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, क्योेंकि जनभागीदारी से ही राष्ट्र की सुरक्षा सुरक्षा सम्भव है। राष्ट्र की उन्नती के लिए संचालित प्रत्येक योजना में नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिए। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन भी एक है। सभी केा अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं नाट्य प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में मेजर जनरल एस.एन. दुबे, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0कर्नल (अ0प्रा0) चन्द्रपाल सिंह नेगी, कर्नल वी.एस. रावत, आॅनरेरी केप्टेन मायाराम भट्ट, आॅनरेरी केप्टेन परमहंस सिंह, सूबेदार भारत भूषण बलूनी, ज्वांइट मजिस्ट्रेट रूडकी मयूर दीक्षित सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक तथा उनके परिवारजन उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *