कोतवाली लक्सर पुलिस और ANTF की टीम ने स्मैक के साथ एक पकड़ा




नवीन चौहान.
कोतवाली लक्सर पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी इस दौरान मौका पाकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी से इलैक्ट्रानिक तराजू व स्मैक के अलावा 1100 रूपये नकद बरामद किये गए हैं।

मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा जारी निर्देश के क्रम में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत कोतवाली लक्सर पुलिस व ए०एन०टी०एफ० टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिनांक- 14-01-2023 को ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर से अभियुक्त इकराम पुत्र हाकम निवासी-खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर को 17.40 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 1110 रूपये की नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

जबकि अभियुक्त इकराम का साथी आजाद उर्फ मच्छर निवासी-खण्डंजा कुतुबपुर गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में जानकारी दी गयी कि बरामद स्मैक उसके साथी आजाद उर्फ मच्छर निवासी-खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर द्वारा बेचने के लिए दी गयी थी। आजाद उर्फ मच्छर की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

बरामद माल

  1. स्मैक 17.40 ग्राम
  2. इलैक्ट्रानिक तराजू
  3. नकदी 1110 रूपये

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
2- व०उ0नि0 अंकुर शर्मा
3- कानि० मनोज वर्मा
04- कानि० देशराज – ए० एन०टी०एफ० हरिद्वार
05- कानि० दीपक
06- कानि० रियाज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *