कोतवाली नगर पुलिस ने अपृहत नाबालिग को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार




नवीन चौहान.
हरिद्वार की कोतवाली नगर पुलिस ने नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बेटी के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार वादी ने अपनी नाबालिग पुत्री को विपक्षी मोनू कश्यप पुत्र रामबाबू निवासी लालजीवाला हरिद्वार द्वारा अपहरण कर भगा ले जाने के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदमा अपराध संख्या 225/2022, धारा 363 आईपीसी, पंजीकृत कराया था।

इस मुकदमे की विवेचना एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं को सौंपी गई थी, किंतु शातिर अभियुक्त स्वयं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होने के तुरंत बाद यहां से फरार हो गया था।
उपरोक्त घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे, लेकिन अभियुक्त नाबालिग का अपहरण कर सोनीपत, दिल्ली चला गया था। इसके पश्चात अभियुक्त के खड़खड़ी क्षेत्र में आने/रहने की सूचना मिली, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाबालिग अपहृता/ पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त मोनू कश्यप पुत्र रामबाबू निवासी झुग्गी झोपड़ी लालजीवाला वीआईपी घाट के सामने, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 19वर्ष को सूखी नदी, हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में वृद्धि करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम

  1. एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं
  2. एसआई प्रियंका भारद्वाज
  3. कांस्टेबल 47 जितेंद्र कुमार
  4. कॉन्स्टेबल 85 जितेंद्र शाह
  5. महिला कांस्टेबल 294 अनीता थापा कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *