कुंभ 2021: मुख्यमंत्री के आदेश को पूरा करने में अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने झोंक दी पूरी ताकत, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक आदेश का संजीदगी से पालन कराने में अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी है। बेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य को सहनशीलता दिखाते हुए पूरा करने में जुटे है। जी हां यह आदेश कुंभ में महामंडलेश्वरों और संतों को जमीन देकर व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का था। जिसमें उनके साथ कुंभ तहसीलदार मंजीत सिंह भी भूूमि की पैमाइश कराने में जुटे है। वही उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह तमाम नए बसाए जा रहे महामंडलेश्वर नगर में साफ—सफाई, पेयजल और शौचालय की व्यवस्थाओं को पूरा करने में अपनी प्रशासनिक कार्य कुशलता दिखा रहे है।


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तमाम संतों की मांग पर महामंडलेश्वर नगर में भूमि देने के आदेश मेलाधिकारी दीपक रावत को दिए। कुंभ पर्व 2021 के दूसरे शाही स्नान के महज चार दिन पूर्व मिले इस आदेश को पूरा करने की जिम्मेदारी अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह को दी गई। तमाम चुनौतियों से जूझने का साहस रखने वाले हरवीर सिंह ने एक सकारात्मक सोच के साथ कार्य शुरू किया। बैरागी कैंप और गौरीशंकर द्वीप में भूमि चिंहित की गई। ​अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि संतों को भूमि दे दी गई है। जो शेष है उनको भी मिल जायेगी। कुंभ में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। बताते चले कि अपर कुंभ पर्व 2021 में उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह और अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने फर्ज को अंजाम दे रहे है। दोनों ही अफसर बेहद की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पूरा करते हुए सभी साधु संतों को संतुष्ट करने में अहम भूमिका निभा रहे है। अंशुल सिंह के कंधों पर साफ सफाई और शौचालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है तो हरवीर सिंह को संतों के क्रोध को शांत कराने में अहम भूमिका है। बेहद ही शांत स्वभाव के हरवीर सिंह साधु संतों की कटी जली बातों को सुनने की अपार सहनशक्ति दिखाते हुए कार्य कर रहे है। कोरोना संक्रमण काल में कुंभ पर्व प्रशासनिक अफसरों की परीक्षा ले रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *