35 सालों से फरार आरोपी को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार




सोनी चौहान
लक्सर पुलिस ने करीब 35 सालों से फरार आरोपी को 15 दिनों को अन्तर गिरफ्तार किया है। आरोपी पर गैर जमानती वारंट यूपी पुलिस द्वारा जारी किया गया था। आरोपी पर धारा 302, 34 आईपीसी के अपराध में आजीवन कारावास की सजा मिली थी जिससे यह फरार हो गया था।
11 2020 फरवरी को उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित निर्णय एवं आदेश के अनुपालन में न्यायालय सत्र न्यायाधीश सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा जारी गैर जमानती वारंट(NBW) अभियुक्त श्रवण पुत्र चंदू निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार अंतर्गत धारा 302, 34 आईपीसी के अपराध में आजीवन कारावास दोष सिद्ध होने के कारण लगभग 30 -35 साल से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में अभियुक्त श्रवण उपरोक्त की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर टीम ने अभियुक्त श्रवण पुत्र चंदू निवास ग्राम प्रतापपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को काफी तलाश करने के उपरांत लगभग 15 दिनों की सुराग रस्सी पतारसी, कड़ी मेहनत करके बाढ़ गंगा के किनारे गन्ने के खेत में बनी झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम
वीरेंद्र सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक लक्सर, एसआई बृजपाल सिंह चौकी प्रभारी रायसी लक्सर, एसआई अनिल बिस्ट रायसी लक्सर, आरक्षी हिमेश कुमार रायसी, आरक्षी महेन्द्र सिंह रायसी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *