एसएसपी ने अधि​कारियो की ली मासिक क्राईम मीटिंग, उत्कृष्ट कार्य ​के लिया सम्मानित




सोनी चौहान
एसएसपी ऊधमसिंहनगर बरिदंरजीत सिंह ने 11 फरवरी 2020 को पुलिस लाईन रुद्रपुर स्थित मीटिंग हॉल में जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कार्मचारी गणों का मासिक सम्मेलन व क्राईम मीटिंग ली गई।
सम्मेलन में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विगत माह में अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा रखी गयी समस्याओं पर कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। इसके उपरान्त उन्होने ने सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की ऑफिसियल/व्यक्तिगत समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिये गए आदेश निर्देशो को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। आवश्यक कार्यवाही के लिए समबन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत उन्होंने विगत माह जनवरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न अधिकारी/कर्मगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।


इन को किया सम्मानित
उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा बेस्ट एम्प्लाइ आफ द ईयर, उपनिरीक्षक गोपाल कृष्ण मठपाल- चौकी प्रभारी रम्पुर, कैलाश तोमकियाल -एस0ओ0जी0 काशीपुर, ललित मोहन कोहली पुलिस कार्यालय, कुलदीप सिंह कोतवाली रुद्रपुर।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को जनपद मे नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध टीम गठित कर निरन्तर प्रभावी चैकिंग अभियान चलाये जाने के लिए विशेषकर (चरस,स्मैक,अग्रेजी व कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने) हेतु निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए सभी थाना प्रभारी/यातायात पुलिस को लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड़,ओवरस्पीड, मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन चलाना,बिना हेल्मेट एवं दुपहिया वाहन में तीन सवारी ले जाना आदि के विरुध्द कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक सम्मेलन के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गई इस दौरान महोदय द्वारा सभी प्रभारियों को अपने-2 थाना /चौकी पर लम्बित अपराधों,थानो के माल मुकदमाती मालो का सत्यापन कर निस्तारण की कार्यवाही,शिकायती प्रार्थना पत्रों, सम्मन व वारण्ट के त्वरित निस्तारण हेतु सभी को निर्देशित किया गया, साथ ही अपराध नियन्त्रण सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश दिये गये, पुलिस एवं जनता के मध्य आपसी सामंजस्य बनाये रखने व प्रभावी सूचनातन्त्र विकसित करने हेतु सभी को समय-2 पर अपने-2 कोतवाली/थाना क्षेत्रान्तर्गत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।


सैनिक सम्मेलन अपराध गोष्ठी में प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, देवेंद्र पीचा पुलिस अधीक्षक सदर, राजेश भटट् अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष जनपद ऊधमसिंहनगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन सहित समस्त थाना/ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *