मदन कौशिक ने किया मां गंगा पूजन, कहा इस बार 60 पार का संकल्प के साथ मैदान में होगी भाजपा




नवीन चौहान
भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे मदन कौशिक ने हरकी पैडी स्थित ब्रह्मकुंड पहुंचकर मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ नवनियुक्त राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद और हरिद्वार जनपद की विधानसभाओं के भाजपा विधायक भी उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि इस बार पार्टी 60 पार के संकल्प के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के मान सम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए वह मंडल और बूथ स्तर तक जाएंगे। मदन कौशिक ने कहा कि अगामी 20 तारीख के बाद वह कुमाऊं मंडल के 3 जनपदों से अपने दौरे की शुरूआत करेंगे। संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे। संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। बूथ का कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी है। कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे।

नवनियुक्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीस्वरानंद ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वे पूरी तरह निभाएंगे। आम जनता की समस्या का समाधान हो और सरकार की नीतियां जन जन तक पहुंचे यह मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में एक बार पुनः मिशन 2022 को फतह किया जाएगा।

ये रहे कार्यक्रम के दौरान उपस्थि​त
गंगा पूजन कार्यक्रम में सोलापुर विधायक सुरेश राठौड़, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा विधायक देशराज कंडवाल, लक्सर विधायक संजय गुप्ता और खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन, पूर्व दायित्व धारी विमल कुमार, शोभाराम प्रजापति, राकेश राजपूत, सुशील चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदेश सैनी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, मयंक गुप्ता, जागेराम शास्त्री, जिला मंत्री आशु चौधरी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, मोहित वर्मा, अतुल वशिष्ठ, चंद्रकांत पांडे, दिनेश पांडे, तरुण नय्यर, अजीत कुमार, रामकिशन, प्रधान उज्ज्वल पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *