अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता संदिग्ध परिस्थितियों में चलती ट्रेन से लापता




हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता व श्री पंचायती उदासीन अखाड़ा बड़ा कनखल के कोठारी महंत मोहनदास महाराज के चलती ट्रेन से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाने से सनसनी फैल गई। रात्रि करीब दो बजे एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने अखाड़ा पहुंचकर संतों से वार्ता की। प्रातः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत तमाम संतों का अखाड़े पहुंचने का सिलसिला जारी है। अखाड़े में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता व श्री पंचायती उदासीन अखाड़ा बड़ा कनखल के कोठारी महंत मोहनदास महाराज शनिवार को दिल्ली से मुम्बई के लिए ट्रेन द्वारा रवाना हुए थे। मुम्बई में 18 सितम्बर को उनका आपरेशन होना था। बताया जाता है कि महंत मोहन दास महाराज को हजरत निजामुददीन स्टेशन तक देखा गया। उनके गायब होने का पता तब चला जब ट्रेन भोपाल पहुंची और वहां पर पैन्ट्री मैन उनके लिए खाना लेकर आया। बताया कि उनकी सीट पर उनका सामान सुरक्षित था, किन्तु महंत मोहनदास महाराज का कुछ पता नहीं था। घटना की सूचना हरिद्वार पुलिस को लगते ही रात्रि करीब दो बजे एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके कनखल स्थित उदासीन बड़ा अखाड़ा पहुंचे और महंत मोहनदास के संबंध में अखाड़े के पदाधिकारियों व संतों से वार्ता की। सुरक्षा के लिहाज से अखाड़े में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। महंत मोहनदास में अचानक चलती ट्रेन से गायब हो जाने के बाद से शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा उनके अपहरण की भी चल रही है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेन्द्रगिरि महाराज समेत तमाम संतों ने अखाड़े पहुंचकर महंत मोहनदास महाराज का पता लगाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। फिलहाल उक्त संबंध में पुलिस की तहकीकात जारी है। जांच के बाद ही मामले से पर्दा हट पाएगा।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *