मोबाइल चार्ज करते वक्त बड़ा हादसा, आग में झुलस कर 4 बच्चों की मौत




मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कालोनी में मोबाइल चार्ज करते वक्त उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब शार्ट सर्किट से तेज धमाका हुआ और चिंगारी निकलने से गद्दे में आग लग गई। आग की चपेट में उस वक्त बैड पर बैठे चार बच्चे आ गए। उनकी चीख पुकार सुन मां बाप दौड़े और बच्चों को आग की लपटों से बाहर निकाला। हालांकि तब तक बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे, बच्चों को बचाने में माता पिता भी झुलस गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि जिस बैड पर बच्चे थे उस पर एक्सटेंशन बोर्ड रख मोबाईल चार्ज हो रहा था।

मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा निवासी जॉनी (41) मजदूरी करता है। पत्नी बबीता (37) व चार बच्चों सारिका (10) , निहारिका (8), गोलू (6) और कल्लू (5) के साथ मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में एक मकान में किराए पर रहता है। बताया गया कि शनिवार शाम बच्चे कमरे में खेल रहे थे। कमरे में बेड पर तार बिखरे हुए थे और बच्चे मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। चार्जर लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया। तारों में आग लगने से मोबाइल में धमाका हुआ और बेड में आग लग गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *