जीरो टालरेंस की त्रिवेंद्र सरकार ने पत्रकारों को दिया करारा झटका




नवीन चौहान, हरिद्वार। जीरो टालरेंस की त्रिवेंद्र सरकार से पत्रकारों को निराशा हाथ लगी है। दीपावली पर सरकार की ओर से मिलने वाले उपहार से पत्रकारों को वंचित रहना पडा है। जबकि इससे पूर्व कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने पत्रकारों को काफी मंहगे उपहार दिये। हरीश रावत सरकार के तमाम उपहार उनके चेले पत्रकारों के घर-घर पहुंचाते थे। जिसका बोझ सिडकुल की कंपनियों को उठाना पडता था। लेकिन त्रिवेंद्र रावत ने इन उपहारों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर प्रदेश में एक स्वस्थ्य परंपरा की नींव रखी है।
प्रदेश में दीपावली की धूम है। इस पर्व में उपहारों का आदान प्रदान एक सामान्य परंपरा है। उपहार के बहाने संबंधों को ताजा किया जाता है। लेकिन सरकार और पत्रकार जगत में उपहार का मतलब मीडिया मैनेज से किया जाता रहा है। दीपावली पर्व सरकार और पत्रकारों के संबंधों को बेहतर बनाने का सुनहरा अवसर माना जाता रहा है। लेकिन इस समय प्रदेश में भाजपा की त्रिवेंद्र रावत की सरकार है। त्रिवेंद्र रावत प्रदेश में जीरो टालरेंस की मुहिम चला रहे है। प्रदेष को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढा रहे है। इसी के चलते त्रिवेंद्र सरकार के आदेषों पर पुलिस महकमे ने उपहार परंपरा को तिलांजलि दे दी है। सभी थानों कोतवाली और अफसरों को मंहगे उपहार देने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसी जीरो टालरेंस के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश की मीडिया को देने वाले उपहारों से हाथ पीछे खींच लिये है। पत्रकार जगत को सरकार से मिलने वाले उपहार की उम्मीद की किरण टूटती दिखाई पड रही है। ऐसे में मीडिया के लोगों को पूर्व की कांग्रेस की हरीश रावत की याद सता रही है। प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने एक बहुत ही बहादुरी और साहस का परिचय दिखाकर मीडिया के उपहारों पर रोक लगाकर स्वस्थ्य परंपरा की नींव डाली है। पत्रकारों के उपहारों को प्रतिबंधित कर सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने की दिशा में एक बडा और उल्लेखनीय कार्य किया है। इतिहास इस बात को याद करेंगा कि त्रिवेंद्र सरकार ने मीडिया को मैनेज नहीं किया। अपितु जनहित में किये जाने वाले कार्यो को ही प्राथमिकता दी। त्रिवेंद सरकार इस बात के लिये याद की जायेगी कि पत्रकारों को मैनेज करने से नहीं जनता के बीच रहने से राज्य का भला होगा। सरकार की ये पहल स्वागत योग्य है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *