मेलाधिकारी दीपक रावत की बेहतर प्लानिंग के चलते 30 सालों तक पानी की किल्लत दूर, जानिए पूरी खबर




सोनी चौहान
मे​ला​धिकारी ​दीपक रावत ने कुंभ महापर्व 2021 के दौरान पीने के पानी की आ​पूर्ति करने के लिए दो जलकूप परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इसी के साथ इस परियोजना को पूरा करने के लिए 15 अगस्त 2020 तक समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। गौरी शंकर द्वीप में विधिवत पूजा पाठ कर इस परियोजना का शिलान्यास किया गया। 195 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो आईवेल जलकूप पेयजल परियोजना से कुम्भ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। कुंभ मेला के लिये बनाये गए जलकूप की क्षमता एक घण्टा में 1.5 लाख लीटर है।


बताते चले कि कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत कुंभ महापर्व 2021 में खर्च होने वाले बजट का बेहतरीन सदुपयोग कर रहे है। जिससे हरिद्वार की जनता को कुंभ के बाद भी इन परियोजनाओं का लाभ मिलता रहे। हरिद्वार में बनने वाले इन जलकूप से 30 वर्षो तक कुम्भ क्षेत्र को लाभ मिलता रहेगा। हरिद्वार में स्नान पर्व के दौरान आने वाली श्रद्धालुओं को पीने के पानी की कोई किल्लत नही होगी। परियोजना के शिलान्यास अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मो मीसम एवम अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *