विधायक आदेश चौहान ने जारी किए 70 लाख, कोविड मरीजों के लिए चिकित्सा उपकरण




Listen to this article


नवीन चौहान
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत अपनी विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर रखे जाने की दिशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर में 70 लाख रूपये की अनुमानित खरीद के विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरणों की खरीद हेतु अपनी विधायक निधि से 70 लाख रुपए जारी किए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र बहादराबाद, सलेमपुर, रावली महदूद, आन्नेकी, औरंगाबाद एवं खाला टिहरा ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण एवं सैनिटाइजेशन हेतुवाहन एवं स्प्रे टैंकर खरीद के लिए 30 लाख रुपए विधायक निधि से जारी कर दिए हैं।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान कोरोना संक्रमण काल में अपनी जनता के बीच डटे हुए है। कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों का सहयोग कर रहे है। जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जनता को सुरक्षित बचाने के लिए राज्य सरकार संजीदा है। प्रदेश सरकार त्वरित निर्णय कर रही है। जनहित के किसी भी फैसले को लेने में जरा भी कोताही नहीं बरत रहे है। जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर कोविड़ 19 संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे है। विधान सभा रानीपुर में ही जगह-जगह निशुल्क rt-pcr जांच हेतु कैंप लगाए जा रहे हैं। जिससे कि संभावित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *