Mann Ke Baat: सांसद डॉ. निशंक ने दी मन के बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण की जानकारी




नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गये #MaanKiBaat का कल रविवार को 100वां संस्करण प्रातः 11 बजे प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों का विशेष उल्लेख करते हैं जो समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण कई मायनों में महत्वपूर्ण है। हरिद्वार जनपद के विभिन्न विद्यालयों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज व अन्य स्थानो आदि में इस कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें संतों की गौरवमई उपस्थिति रहेगी.

हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम पूरे विश्व में लोकप्रिय रहा है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो रहा है. देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जो जनता से सीधा संवाद करते हैं. जनता की बातों को सुनते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए नीति बनाते हैं.

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, कार्यक्रम संयोजक लव शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान आदि प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *