युवा उत्सव कार्यक्रम का सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने किया उद्घाटन




नवीन चौहान.
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी एसएमजेएन कालेज हरिद्वार द्वारा की गयी।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में लगभग 192 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए प्रतिभागियों के अलावा अतिरिक्त 450 लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल भी लगाए गए संचार ब्यूरो भारत सरकार द्वारा दर्शनीय एक प्रदर्शनी भी लगायी गई। जिसको सांसद द्वारा काफी सराहा गया। सांसद ने प्रदर्शनी को बड़े ही धैर्य पूर्ण परीक्षण किया तथा प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों द्वारा सरकार की उपलब्धियां एवं जनउपयोगी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री, एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुनील बत्रा, कुलसचिव गिरीश चंद्र अवस्थी, डॉ जयपाल चौहान, नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी रविंद्र सिंह, युवा तुर्क विनय यादव लेखा एवं कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह रावत एवं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा संजय माहेश्वरी द्वारा किया गया।

इनके अतिरिक्त लगभग 40 से 50 युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सांसद द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का व युवा केंद्र द्वारा जिला स्तर पर किए जा रहे आयोजनों को देश को समाज के लिए खासकर युवाओं के लिए बहुत ही उपयोगी बताया। डॉ बत्रा ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति,एवं नेहरू युवा केंद्र का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर्मी जय जवान, एसएमजेएन की टीम, द्वितीय स्थान चिपको आंदोलन एसएमजेएन कॉलेज एवं तृतीय स्थान पर राज कमल कालेज की प्रस्तुति बन्दे मातरम् को मिला। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक सदस्य पाराशर, प्राचार्य आदित्य गौतम, आशीष झा, आदर्श कश्यप, अंकुल चौहान, कल्लू सिंह, पंकज कुमार सीमा, साक्षी सैनी, रहमान, दीपक कुमार, दीपक सैनी, तनुज ने सहयोग प्रदान किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *