निंशंक और अम्बरीश समेत अंतिम दिन 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल




हरिद्वार। पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन हरिद्वार लोकसभा सीट पर 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें भाजपा के प्रत्याशी ​डॉक्टर निशंक और कांग्रेस से प्रत्याशी अम्बरीश भी शामिल हैं। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर निशंक अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। समर्थकों को बाहर ही रोक लिया गया केवल पांच लोग ही नामांकन के लिए अंदर कार्यालय में जा सके। यहां निशंक ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने दाखिल किया।

कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीश ने भी कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ भी कलेक्ट्रेट तक समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। लेकिन नामांकन के लिए उनके समेत केवल पांच लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार दी गई। इन दोनों के अलावा प्रतिभा सैनी ने निर्दल के रूप में नामांकन किया। फुरकान अली ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से नामांकन किया। भारतीय सर्वोदय पार्टी से नरेंद्र चौहान ने नामांकन किया। रीनू ने हिन्दुस्तान निर्माण दल से नामांकन किया। धर्मेंद्र ने निर्दल से नामांकन किया। ललित कुमार ने निर्दल से नामांकन किया। कृष्णधर पाण्डे ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक पार्टी से नामांकन किया। सुरेंद्र उपाध्याय ने यू0के0डी0 से नामांकन किया। भूषण लाल निर्दल के रूप में नामांकन किया। मनोज जैन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रूप में नामांकन किया। बहुजन मुक्ति पार्टी से भानपाल ने निर्दल नामांकन किया। प्रत्याशी शिव कुमार कश्यप ने मानव हित पार्टी से नामांकन किया। बच्ची सिंह ने निर्दल के रूप में नामांकन किया। मौ0 आदिल ने निर्दल के रूप में नामांकन किया। मनीष वर्मा निर्दल के रूप में नामांकन किया। आज सबसे पहले भाजपा से डॉक्टर निशंक नामांकन करने के लिए पहुंचे। इसके पूर्व 3 नामंकन अंतरिक्ष सैनी बसपा, शिशुपाल निर्दल, यूकेडी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *