नोट बंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था में सात फीसदी का इजाफा




हरिद्वार। केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि नोट बंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था में सात फीसदी का इजाफा हुआ। खेती, मैनुफैक्चरिंग सहित सभी क्षेत्रों में बढ़ोतरी हुई क्योंकि देश की जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोट बंदी के फैसले में अपनी आहुति देना स्वीकार किया। पीएम मोदी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने नोट बंदी का कठिन निर्णय लिया। नोट बंदी के निर्णय के बावजूद यूपी और उत्तराखण्ड में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी। पीएम मोदी देश में कैश लैस व्यवस्था लागू कर भारत को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हरिद्वार वासियों से अधिकतर कैश लैस को अपनाकर भारत को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का आहवान किया। उत्तराखण्ड में 15 हजार से अधिक लोगों को डिजि धन मेले के माध्यम से पारितोषिक राशि मिली है। देश भर में 15 लाख लोगों को 240 करोड़ से ज्यादा राशि लक्की ड्राॅ के माध्यम से प्राप्त हुई है। जबकि बंपर ड्राॅ 14 अप्रैल को होगा जिसमें पीएम मोदी के हाथों भारत के सामान्य नागरिक को 1 करोड़ की धनराशि विजेता को दी जाएगी।
मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के आॅडिटोरियम में डिजि धन मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति की ओर अग्रसरित है। देश में विकास की किरण अन्तिम छोर में बैठे नागरिकों तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्ति बनाने के लिए पीएम मोदी लगातार संघर्षरत हैं। इसी के चलते उन्होंने नोट बंदी का कठिन निर्णय लिया। पीएम मोदी के इस निर्णय का देश की जनता ने स्वागत किया। यही कारण है कि नोट बंदी के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था में सात फीसदी का इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आम नागरिकों की जेबों में बैंकों को पहुंचा दिया है। डिजीटल लेन-देन के माध्यम से आप कैश लैस को बढ़ावा दे सकते हैं। जिसे भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। पीएम मोदी के मोबाइल बैंकिंग के आहवान पर देश में 40 फीसदी ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *