एनएसएस छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ




हरिद्वार। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज ज्वालापुर में एनएसएस स्वच्छता पखवाड़ा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने किया। इस अवसर पर छात्राओं को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवी राष्ट निर्माण में अपनी भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। लगातार स्वयंसेवियों द्वारा शहर भर में जनजागरूकता अभियान चलाये जाते है। हमें अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिये किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट सड़कों पर नहीं फैलाना चाहिये। स्कूली छात्रायें स्वच्छता अभियान को अपना सहयोग प्रदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा। इस पखवाड़े के तहत शहर को स्वच्छ बनाने में स्कूली छात्रायें अपना योगदान दें। प्रभारी प्रधानाचार्या हेमलता शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत एनएसएस स्वयंसेवी जनजागरूकता अभियान वृहद स्तर से चलाये जायेगें। पॉलीथीन उन्मूलन, गंगा स्वच्छता, आदि को लेकर जनजागरूकता फैलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी अपनी प्रशंसनीय भूमिका निभाते चले आ रहे है। शहर भर में जनजागरूकता अभियान संचालित किये जायेगें। उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं में किसी भी प्रकार की असमानता का भाव अपने अन्दर नहीं लाना चाहिये बालिकाओं की शिक्षा के लिए एक समान व्यवस्था को लागू कराया जाये आज के होनहार ही कल के भविष्य को बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के प्रयास कॉलेज में लगातार किये जा रहे हैं। उन्होंने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली के पखवाड़ा कार्यक्रम में पहुंचने की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी मीना आहूजा ने कहा कि एनएसएस लगातार समाजसेवा में अपना योगदान निभाता चला आ रहा है। स्कूल कॉलेजों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान छात्राओं द्वारा चलाये जाते हैं। स्वच्छता पखवाड़े के तहत जनजागरूकता अभियान चलाये जायेगें। डॉ0 श्वेता सिंह, संध्या कर्णवाल, अनुराधा आर्य सुषमा भास्कर, सुषमा दास, योग्यता नेगी, लक्ष्मी चौहान, चित्रा टम्टा, स्वेच्छा चौहान, मुन्नी खेरवाल, विमला, शशी, पुष्पा, एनएसएस छात्राओं में आंचल, आफरीन, राधिका, विशाखा, सारिका, महिमा, ज्योति, स्वाति, शैला, लुबना साहिन, शिवानी, चारूल, रूपना, हेमा, निशा आदि उपस्थित रहे।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *