श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के छात्रों को कुलपति का तोहफा, दूसरे वर्ष के छात्र बिना परीक्षा दिये होंगे प्रोन्नत




नवीन चौहान.
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय में चतुर्थ परीक्षा समिति की आनलाइन बैठक कुलपति डॉ पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समिति द्वारा छात्र हित में निर्णय लिया गया कि कोविड 19 महामारी के कारण स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की विषम सेमेस्टरों की परीक्षा एवं अंकसुधार की परीक्षाएं सम्पन्न न होने के कारण महाविद्यालय, संस्थान स्तर पर असाइंमेंट के आधार पर परीक्षा संपंन करायी जाएंगी। साथ ही अंक सुधार के लिए जिन छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा आवेदन किये गए हैं, उनकी परीक्षाएं भी महाविद्यालय, संस्थान स्तर पर एसाइंमेंट के आधार पर आयोजित की जाएंगी। महाविद्यालय संस्थानों ली गई परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आनलाईन प्रेषित की जाएंगी। समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षि पदति के प्रथम व अंतिम वर्ष, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की अंतिम सैमेस्टर तथा व्यावसायिक डिप्लोमा पाठयक्रमों के अंतिम सैमेस्टर की परीक्षाएं माह अगस्त सितंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही वार्षिक पदति के स्नातक ​दूसरे वर्ष के छात्र छात्राओं को उनके प्रथम वर्ष के प्राप्तांकों के आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा।
आनलाइन बैठक में एमएस रावत परीक्ष्ज्ञा नियंत्रक, प्रो आरके गुप्ता प्राचार्य विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर, जगदीश प्रसाद प्राचार्य राजकीय स्ना. महा.वि. बडकोट उत्तर काशी, डॉ. संदीप विजय, डॉ संध्या ढोगरा, डॉ सुषमा गुप्ता, डॉ भरत सिंह, डॉ बीसी शाह, नमिता सिंह, खेमराज भटट, डॉ हेमन्त बिष्ट, डॉ बीएल आर्य आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *