पंचायत चुनावः अधिसूचना जारी, 26 को चुनाव 28 को आएंगे परिणाम




नवीन चौहान.
हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार 26 सितंबर को मतदान होगा और 28 को परिणाम जारी होंगे। अधिसूचना जारी होने के बाद बृहस्पतिवार से चुनाव आचार संहिता धारा 144 लागू हो जाएगी।

हरिद्वार मंे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हरिद्वार निवासी रंजन त्यागी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।

इस पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया था कि आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी कर देगा। अब अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन का कार्य 6 सितंबर से 8 सितंबर तक होगा।

नामांकन पत्र की जांच का कार्य 9 सितंबर से 11 सितंबर तक किया जा सकेगा। 12 सितंबर को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। जिसके बाद 13 सितंबर को निवार्चन कार्यालय की ओर से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 26 सितंबर को चुनाव होंगे और 28 सितंबर को मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *