पॉड टैक्सी: मदन कौशिक और स्वामी यतीश्वरानंद के बीच में फंसे व्यापारी ,देंखे वीडियो





नवीन चौहान
हरिद्वार में पॉड टैक्सी और कॉरिडोर बनाए जाने को लेकर व्यापारी नेता संजीव चौधरी ने जिला प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने का आग्राह किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट से हरिद्वार की अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी। धर्माटन और पर्यटन को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ व धार्मिक आयोजन में यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होगा।


व्यापारी नेता संजीव चौधरी ने न्यूज127 से खास बातचीत करते हुए पॉड टैक्सी और हरिद्वार कॉरिडोर बनाए जाने को लेकर जनता और जिला प्रशासन के बीच में तालमेल के अभाव में अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लगा है। लेकिन इससे पूर्व व्यापारियों के हितों की अनदेखी नही होनी चाहिए। पॉड टैक्सी को लेकर उन्होंने कहा कि गंगा किनारे बनाए जाने से अच्छा रहेगा। बाजार के बीच से पॉड टैक्सी से व्यापार प्रभावित होने की पूरी संभावना है। जिसके चलते उन्होंने पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। संजीव चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में व्यापारी परेशान रहा। उनकी आर्थिक​ स्थिति चरमरा गई। अब बाजारों में कुछ रौनक दिखाई देने लगी है तो इन योजनाओं ने व्यापारियों की नींद उडा रखी है। इसी के चलते स्वामी यतीश्वरानंद से हरिद्वार और ज्वालापुर के तमाम व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। संभावना है कि जल्द ही जिला प्रशासन से वार्ता होने के बाद इस समस्या का निस्तारण हो जायेगा। इसके अलावा संजीव चौधरी ने मदन कौशिक और स्वामी यतीश्वरानंद के बीच में व्यापारियों को लेकर क्या कहा। आप पूरा वीडियो सुन सकते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *