पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग, मुस्तैद पुलिस





नवीन चौहान
पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी/अग्निशामक (पुरूष/महिला) परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग की गई। परीक्षार्थियों की चेकिंग की वीडियोग्राफी कराई गई। चप्पे—चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। परीक्षार्थियों को दिशा निर्देश दिए गए।


18 दिसंबर 2022 की सुबह ही हरिद्वार के समस्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का जमाबड़ा लग गया। भारी उत्साह के साथ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। जहां पर प्रशासन और पुलिस की तमाम व्यवस्थाएं चाक चौबंद दिखाई दी। प्रथम सत्र में पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक परीक्षा कराई जायेगी।
हरिद्वार नगर के निम्न परीक्षा-केन्द्र
उत्तराखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन हरिद्वार, परीक्षा भवन (हाल नं. 01-06), डिवाईन लाईट स्कूल जगजीतपुर नियर फुटबाल ग्राउंड हरिद्वार, स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल कनखल रोड़ हरिद्वार, श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल लक्सर रोड़ जगजीतपुर, एसवीएम इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार, आनंदमई सेवा सदन एमएमआईसी भोलागिरी रोड हरिद्वार, दून पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल भूपतवाला खड़खड़ी हरिद्वार, आदर्श शिशु निकेतन इंटर कॉलेज मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार, शिवडेल स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार, गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर हरिद्वार, धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार, होली गैंगेज पब्लिक हाई स्कूल सराय रोड ज्वालापुर हरिद्वार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *