कांस्टेबल धीर सिंह को पुलिस परिवार ने सती घाट कनखल में दी अंतिम विदाई




नवीन चौहान
कांस्टेबल धीर सिंह को आज पुलिस परिवार ने सती घाट कनखल में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके बेटे ने दी।
बतादें कोतवाली मंगलौर में तैनात 2002 बैच के सिपाही धीर सिंह की रात्रि ड्यूटी के पश्चात पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित अपने सरकारी आवास को लौटते समय वाहन के कोर इंजीनियरिंग कालेज, रुड़की के सामने हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप असमय मृत्यु हो गई। मूल रूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले स्वर्गीय धीर सिंह के माता-पिता देहरादून स्थित अपने मकान में रहते हैं। स्व0 धीर सिंह अपने पीछे पत्नी, एक दिव्यांग बेटा और एक बेटी व बुर्जुग माता-पिता को छोड़ गये हैं। स्वर्गीय धीर सिंह अपने दोस्ताना व्यवहार और सकारात्मक कार्यशैली के लिए आम जनता एवं पुलिस विभाग में जाने जाते थे।
सतीघाट कनखल में एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ बुग्गावाला राकेश रावत, सीओ श्यामपुर बिजेंद्र दत्त डोभाल एंव अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण की उपस्थिति में सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी व पुष्प चक्र भेंट करने के पश्चात पूर्ण सम्मान सहित स्वर्गीय धीर सिंह के शव को उनके पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी गई।
किसी व्यक्ति की कमी को पूरा करना कभी भी संभव नही रहा किन्तु हरिद्वार पुलिस इस दुःख की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ी है। आखिर हमने भी तो अपना जांबाज योद्धा खोया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *