लक्ष्मी हत्याकांड में पुलिस को ये मिला सुराग




नवीन चौहान, हरिद्वार।
तलाकशुदा लक्ष्मी उर्फ गुडडी की मौत सिर पर धारदार हथियार के प्रहार से हुई थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले व्यक्ति ने सिर पर तीन जानलेवा प्रहार किए। उसके बाद लक्ष्मी का गला घोंटा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर प्रहार बताया गया है। वही पुलिस की जांच इस बात की ओर इशारा कर रही कि लक्ष्मी की हत्या करने वाला व्यक्ति उसका परिचित ही रहा हैं। पुलिस लक्ष्मी के मोबाइल की काल डिटेल को खंगाल रही हैं। घटना की रात लक्ष्मी की तीन लोगों से बात हुई थी। अब पुलिस आरोपी तक पुलिस का प्रयास कर रही हैं। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। लेकिन पुलिस इस केस का जल्दी खुलासा कर देंगी इसके संकेत दिखाई देने लगे है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की ब्रहमपुरी कॉलोनी निवासी लक्ष्मी उर्फ गुड्डी पत्नी डालचंद की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी थी। रविवार 20 जनवरी 2018 की सुबह लक्ष्मी की हत्या होने की बात पुलिस को पता चली। सूचना पर पहुंचे एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी को हत्याकांड की तफ्तीश करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखा और मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाला। पुलिस को पता चला लक्ष्मी के मोबाइल पर इंनकमिंग कॉल तो बहुत है। लेकिन लक्ष्मी खुद लोगों को फोन करना कम पसंद करती थी। ऐसे में एक बात तो साफ हो गई कि लक्ष्मी का बाहर के लोगों से संपर्क था। ऐसी स्थिति में पुलिस को विवेचना का एक एंगल तो मजबूत दिखा। जिससे पुलिस को उम्मीद की किरण भी दिखाई देने लगी। हालांकि इस दिशा में काम करना थोड़ा पेंचीदा हैं। लेकिन पुलिस ने सही राह पकड़ ली है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही लक्ष्मी के कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचा देंगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *