एसएसपी मेहनत तो करे खूब पर परिणाम नहीं अनुरूप




नवीन चौहान
हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूरी जनपद की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मेहनत तो खूब कर रहे है। जनपद पुलिस को लगातार निर्देश जारी कर रहे है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने से लेकर नशा मुक्ति अभियान तक शुरू कर दिया है। चोरी, लूट और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को काबू करने के लिए पुलिस के खूब पेंच कसे हैं। एसएसपी के निर्देशों के बाद सीपीयू से लेकर थानों की पुलिस सड़कों पर दिखाई पड़ रही है। लेकिन एसएसपी के तमाम अथक प्रयासों के बावजूद जनपद पुलिस उनकी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं दिखा पा रही है।
बताते चले कि विगत दिनों जनपद में घटित संगीन वारदातों के बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने हरिद्वार पुलिस को रेड जोन में रखा था। पुलिस को मुस्तैदी दिखाने के निर्देश दिए गए थे। एसएसपी के निर्देशों पर हरिद्वार में थानों की पुलिस फोर्स और सीपीयू सड़कों पर खूब दौड़ लगा रही है। सीपीयू हेलमेट चेकिंग अभियान मे जुटी है। जबकि थानों की पुलिस संगीन वारदातों को रोकने के लिए अलर्ट है। थानेदार से लेकर कांस्टेबल सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार चेकिंग और गश्त करते दिखाई पड़ रहे है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की कसौटी पर खरा उतरने का पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। जनपद में कोई संगीन वारदात ना हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से चौंकसी बनाए हुए है। हालांकि पुलिस की मेहनत का असर दिखाई पड़ रहा है। जनपद में चोरी और लूट की घटनाओं में कमी आई है। लेकिन पूर्व में घटित अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार बदमाशों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। फरार बदमाशों के क्षेत्र में सक्रिय होने के चलते हरिद्वार पुलिस की नींद उड़ी हुई है। यही कारण है कि एसएसपी की अपेक्षा के अनुरूप पुलिस परिणाम नहीं दिखा पा रही है। हालांकि एसएसपी जन्मेजय खंडूरी पुलिस की कार्यशैली पर नजर बनाए हुए है और पुलिस को दिशा निर्देश दे रहे है। पुलिस इसी तरह सड़कों पर रहने की आदत को बरकरार रखती है तो जल्द ही परिणाम भी अनुकूल होंगे और बदमाश सलाखों के पीछे दिखाई देंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *