कुंभ—2021 में तैनात फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगवाने की तैयारियां की शुरू, कम मरीज आने पर राहत




जोगेंद्र मावी
हरिद्वार जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। इससे प्रशासन को राहत है। अब जिला प्रशासन स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगवा चुका हैं, अब कुंभ के दृष्टिगत फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना की वैक्सीन लगाने की तैयारी करनी शुरू कर दी है।
हरिद्वार जनपद में शनिवार को मात्र 7 मरीजों के मामले आए। जबकि पूर्व में प्रतिदिन का आकड़ा 300 तक पहुंच गया था। अब जनपद में एक्टिव केस 54 शेष रह गए हैं। हरिद्वार जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13144 हो गई है। हरिद्वार जनपद से 3 लाख 73 हजार 281 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि इनमें से 3 लाख 65 हजार 726 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बताया कि कोविड संक्रमण जिले में नियंत्रण की स्थिति में है। टेस्टिंग संतोषजनक ढंग से की जा रही है। पाॅजिटिव लोगों की संख्या नियंत्रित हैं। हेल्थ केयर वर्कर का वैक्सीनेशन बड़ी संख्या में चल रहा है। सेशन साइट बढ़ायी जा रही है जिससे अधिक संख्या में टीकाकरण सम्पन्न कराया जा सके। कुम्भ मेला में फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर किए जाने की तैयारी की जा रही है। मेले के समय पर कोविड कंट्रोल के लिए टीमें बनानी हैं। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए प्राइवेट लैब व अन्य कार्यो के लिए वाॅलेंटियर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले स्तर की कार्ययोजना विचार विमर्श चल रहा है। सभी तैयारियां पूर्ण होने पर पुनः सूचित किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *