पबजी के खिलाड़ियों को लगा जोर का झटका, पढ़ाई के साथ दे सकेंगे काम पर ध्यान




नवीन चौहान
पबजी के खिलाड़ियों को जोर का झटका लगा है। पबजी गेम आज से देश में बंद हो गया है। यह घोषणा स्वयं पबजी मोबाइल ने फेसबुक पर दी। इससे युवा, बच्चे और सभी वर्ग के लोग अब अपने काम और पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे। पबजी के बंद होने से सबसे बड़ी राहत पढ़ाई करने वाले बच्चों के अभिभावकों को मिली है।
पबजी गेम को बंद करने वाली राहत देने वाली खबर आई है। खासकर पढ़ाई करने वाले बच्चे पबजी गेम में समय बर्बाद कर रहे थे। अभिभावकों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल देना मजबूरी हो गया था। बच्चे माता पिता के सामने तो पढ़ाई करने का दिखावा करते थे, लेकिन उनके जाते ही पबजी खेलना शुरू कर देते थे। यही नहीं युवा वर्ग भी पबजी गेम खेलने में लगे रहते थे। लोग पबजी गेम खेलते हुए रुपये भी लगा रहे थे। गेम की तकनीकि डाउनलोड करने के लिए रुपये तक खर्च कर रहे थे। कई बच्चों ने अभिभावकों के खाते से अच्छी खासी रकम भी उड़ाई। हरिद्वार में तो युवाओं ने पबजी खेलते हुए आत्महत्या तक कर ली थी। अब पबजी मोबाइल ने फेसबुक पर लिखकर पबजी को बंद करने की सूचना दी है। उन्होंने लिखा है कि हमें इंडिया से जाने का बेहद अफसोस है। उन्होंने सभी का धन्यवाद भी किया है, लेकिन बंद होने से खासकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को पबजी की लत से छुटकारा मिल जाएगा। बच्चे पढ़ाई में समय दे सकेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकेंगे। हालांकि पबजी व्यापार में लगे व्यापारियों को झटका लगा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *