प्रदूषण मुक्ति कासंदेश लेकर साइकिल से निकली बिहार की सविता




नवीन चौहान
हरिद्वार। हौंसले बुलंद हों और मन में कुछ करने का जज्बा हो तो व्यक्ति क्या कुछ नहीं कर सकता। ऐसे ही बुलंद हौंसलों को लिए बिहार में जन्मी और कोलकत्ता में पढी एक 23 वर्षीय लड़की सविता महतो ने पहाड़ पर साइकलिंग करने का फैसला किया है। इसी के चलते आज वह अपने अभियान पर हरिद्वार से रवाना भी हो गयी हैं। ऐसा पहली बार है कि जब कोई लड़की पहाड़ पर साइकिल यात्रा पर निकली है। महतो करीब 4800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा के दौरान स्कूल और गावों में जाकर गंगा, यमुना और अन्य नदियों को प्रदूषणमुक्त करने और स्वच्छता के लिए जनजागरण का कार्य करेगी। करीब 22 दिन तक चलने वाली इस साइकिल यात्रा में सविता द्वारा करीब 40 स्कूलों में बच्चों के बीच जाकर जनजागरण का कार्य करेंगी। इस दौरान पहाड़ी रास्तों, पत्थरों भरे रास्ते, घने जंगल आदि से साइकिल यात्रा गुजरेगी गंगा और यमुनोत्री जाएगी। सविता इस दौरान 12 दिन तक पहाड़ पर ही साइकिल चलाएगी। सविता का कहना है कि अगर वे पहाड़ पर साइकिल चला सकती हैं तो आप क्यों नहीं प्लेन में साइकिल चला सकते हैं, अगर सायकिल चलायेंगे तो शरीर फिट रहेगा और वातावरण भी प्रदूषणमुक्त होगा। साइकिल यात्रा हरिद्वार से उत्तरकाशी, हनुमानचट्टी, सींमा, यमनोत्री, सूर्यकुंड ओर देहरादून होते हुए हरिद्वार पहुंचकर सम्पन्न होगी। यात्रा में सविता के गुरु विष्णु सेमवाल भी साथ रहेंगे। आपको बता दें कि सविता देश की ऐसी पर्वतारोही ओर सिक्लिस्ट है जिन्होंने तीन माह पूर्व पहली बार 12500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पेडल फार वीमेन सेफ्टी के नाम से कर देश भर की यात्रा की थी जिसके तहत उन्होंने 29 राज्यों में यात्रा की थी ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *