नवीन चौहान.
मेरठ में बुधवार को एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। दिन दहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई।
यह घटना गढ़रोड पर मेडिकल कॉलेज के सामने सोमदत्त विहार के पास हुई। बताया जा रहा है कि छात्रों में वर्चस्व को लेकर चाकू बाजी हुई थी, जिसमें छात्र की जान गई है। मृतक का नाम कार्तिक था वह खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार कार्तिक चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का छात्र था। जानकारी लगते ही एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन और मेडिकल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
पुलिस की माने तो छात्रों के दो गुटों में एक छात्रा को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को दूसरे पक्ष के छात्रों ने कार्तिक को पकड़ लिया और चाकू से उस पर हमला कर दिया।