हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेस को झटका, प्रदेश सचिव ने साथियों संग की शिवसेना ज्वाइन




नवीन चौहान.
हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पूर्व प्रधान नूतन कुमार उपाध्याय ने देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में शिवसेना में घर वापसी की है। प्रजापति ने उन्हें धार्मिक पटका पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी में अपनी आस्था रखने वाले नूतन उपाध्याय के आने से संगठन को और अधिक मजूबती मिलेगी। नूतन उपाध्याय ने कहा कि शिवसेना पंत प्रमुख एकनाथ शिंदे जी के मार्गदर्शन व देवेंद्र प्रजापति जी एवं शिवसेना राज्य प्रमुख राहुल चौहान के नेतृत्व में सनातन धर्म हिंदुत्व एवं समाज हित के कार्य अब प्रखर होकर किए जाएंगे।

देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि भाजपा कांग्रेस जैसे दलों में सनातन धर्म को सुरक्षित समझा नहीं जा सकता हिंदुत्व सनातनी आस्था एवं उत्तराखंड की पावन एवं पवित्रता कायम रखने के लिए शिवसेना जैसे राजनीतिक दल को स्थापित करना अति आवश्यक है।

शिवसेना वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रजापति जी के साथ मिलकर ब्रह्मलीन बालासाहेब की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं वार्ड ग्राम नगर स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ लेकर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर देवेंद्र प्रजापति ने कांग्रेस छोड़ कर आए उपाध्याय को शिवसेना राज्य प्रमुख उत्तराखंड राहुल चौहान जी की सहमति से हरिद्वार जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा के पद पर नियुक्त किया। उनके साथ में आए सभी सम्मानित साथियों को भी भगवा पट्ठा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

कांग्रेस छोड़ कर आए साथियों में मुख्य रूप से आदित्य चौहान, अमित चौहान, विपिन सैनी, राजेंद्र चौहान, हिमांशु सैनी, गुड्डू सैनी, प्रदीप सैनी, राहुल चौहान आदि शामिल रहे। इस दौरान देवेंद्र प्रजापति के साथ मुख्य रूप से राजकुमार प्रजापति, सतवीर सिंह राठौर, भक्ति, राजू राठौर आदि शिवसैनिक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *