युवाओं का कारनामा: बाबा रामदेव की फोटो दिखाकर बेचने लगे आपत्तिजनक सामग्री, दो गिरफ्तार सात फरार





नवीन चौहान
पैंसा कमाने की चाहत में युवाओं ने एक अजीबो गरीब फर्जीबाड़ा किया। वेबसाइट के माध्यम से एक कंपनी बनाकर लिंग वर्धक दवाईयां, तेल व कैप्सूल देने का फर्जीबाड़ा शुरू कर दिया। पतंजलि दिव्य योग मंदिर की छवि धूमिल हुई तो पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो दो आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। जबकि सात आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक राजू वर्मा पुत्र प्रीतम वर्मा अधिकृत प्रतिनिधि दिव्य योग मंदिर फेस 1 हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील वेबसाईट बनाकर अश्लील विज्ञापनों में आपत्तिजनक वस्तुओं का विक्रय करने के लिए स्वामी रामदेव के चित्र का प्रयोग किया गया है। जिसका सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अश्लील विज्ञापनों के चलते स्वामी रामदेव की छवि धूमिल हो रही है और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की प्रतिष्ठा का नुकसान पहुंच रहा है। जिस संबंध में थाना बहादराबाद पुलिस ने 28 जुलाई 2021 को मुकद्मा दर्ज कर लिया। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को मुकदमे की विवेचना करने के ​आदेश दिए। विवेचना के दौरान पुलिस ने पुलिस टीम ने आगरा के सिकंदरा में छापा मारकर आकाश और सतीश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आगरा पुलिस और ड्रग्स विभाग भी हरकत में आया और ढाई करोड़ की तेल और दवाई को सीज कर दिया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम आकाश शर्मा 21 वर्ष पुत्र स्व. किशन पाल निवासी सेटर 8 आवास विकास कालोनी नियर सेंटर जेल जगदीशपुरा आगरा, सतीश कुमार पुत्र विनोद कुमार किशोर पुरा, थाना जगदीशपुरा सिविल लाईन आगरा बताए। जबकि फरार आरोपियों के नाम फरार गजेन्द्र यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम बाईपुरा, सिकंदरा, आगरा कम्पनी मालिक व प्रधान पद का प्रत्याशी, दिलीप यादव पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम कुंआखेड़ा थाना ताजगंज आगरा, कम्पनी का सह मालिक, राजेश यादव निवासी ग्रामी अहीरपुरा आगरा कम्पनी के अन्य कार्य देखने वाला, बालकिशन पुत्र रामवीर सिंह, पीयूष पुत्र संजीव कुमार निवासी गोपीनगर कम्पनी एजेंट, बादल ठाकुर निवासी राधानगर सिकंदरा एजेंट व शरद कम्पनी का विज्ञापन प्रभारी बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *